Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी ने सच कहा था बचपन मे जो जीने का मजा़ था। वह

किसी ने सच कहा था
 बचपन मे जो जीने का मजा़ था। वह  बड़े होने पर सब कुछ पीछे छूट जाता है। वो गली के दोस्तों के साथ मस्ती। किसी अनजान के घर की दरवाजे की घंटी बजा कर भाग जाना। रविवार को देर से उठना और दोस्तों के साथ मोहल्ले में खेलना बहुत कुछ बचपन की यादें बनकर रह गई

©Rajat Himachal Wale
  बचपन जैसा समय फिर मुड़ कर नहीं आता

बचपन जैसा समय फिर मुड़ कर नहीं आता #Life

173 Views