Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसकी आंखों में चमकती सी बिजली देखी उसके हौसलों से

उसकी आंखों में चमकती सी बिजली देखी
उसके हौसलों से अंधियारे घर में रोशनी देखी
अभी तो चंद दिन हुए थे ब्याह के उसकी 
मेहंदी भी न छूटी थी, क्या तो जिंदगी देखी 
सरहद पर गया था दिलबर उसका वादा करके 
मां भारती की सेवा में उसने पहली खुशी देखी 
लौटा तो शान से, तिरंगे की दुशाला थी उस पर 
हंसते चमन में इस कदर टूटती बिजली देखी 
रोयी नहीं थी वो शहादत पर अपने प्रीतम की 
संभाला खुद को, तैयार किया,वही राह देखी
वह फिर खड़ी हुई है अपने जोशो खरोश से 
पूरा करने को, हर कर्तव्य जो अधूरे रह गये
नतमस्तक है उसके संकल्प के आगे दुनिया
जब उसके कंधे पर सजी वही वर्दी देखी। उन तमाम बहादुर महिलाओं को समर्पित जिन्होंने एक फौजी को अपना जीवनसाथी बनाया और उसके कर्तव्य पालन के लिए अथक संघर्ष कर रही हैं और किया है। उसकी शहादत को गर्व से और उसके कर्तव्य को हिम्मत से धारण किया है। निकिता कौल ,गौरी महादिक जैसे तमाम स्त्रियां है जिन को प्रणाम करते हैं।
#शौर्यगाथा
#yqdidi
#yqhindi
#jayakikalamse
उसकी आंखों में चमकती सी बिजली देखी
उसके हौसलों से अंधियारे घर में रोशनी देखी
अभी तो चंद दिन हुए थे ब्याह के उसकी 
मेहंदी भी न छूटी थी, क्या तो जिंदगी देखी 
सरहद पर गया था दिलबर उसका वादा करके 
मां भारती की सेवा में उसने पहली खुशी देखी 
लौटा तो शान से, तिरंगे की दुशाला थी उस पर 
हंसते चमन में इस कदर टूटती बिजली देखी 
रोयी नहीं थी वो शहादत पर अपने प्रीतम की 
संभाला खुद को, तैयार किया,वही राह देखी
वह फिर खड़ी हुई है अपने जोशो खरोश से 
पूरा करने को, हर कर्तव्य जो अधूरे रह गये
नतमस्तक है उसके संकल्प के आगे दुनिया
जब उसके कंधे पर सजी वही वर्दी देखी। उन तमाम बहादुर महिलाओं को समर्पित जिन्होंने एक फौजी को अपना जीवनसाथी बनाया और उसके कर्तव्य पालन के लिए अथक संघर्ष कर रही हैं और किया है। उसकी शहादत को गर्व से और उसके कर्तव्य को हिम्मत से धारण किया है। निकिता कौल ,गौरी महादिक जैसे तमाम स्त्रियां है जिन को प्रणाम करते हैं।
#शौर्यगाथा
#yqdidi
#yqhindi
#jayakikalamse