Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बंधनो के कितने ही रूप होते हैं पर ऐक बंधन ऐ

White बंधनो के कितने ही रूप होते हैं 
पर ऐक बंधन ऐसा भी है जिसका 
       कोई अग्निसाक्षी नहीं 
कोई हवन नहीं  कोई सात वचन नहीं 
पर सबसे करीब सबसे अलग हे 
यह न बांधने की चाहत 
   ना छुटने का मन 
यहि तो है मन से मन का बंधन 
इसी बंधन में कोई दूर याद करता है
तो यहां दूसरे की नींद खुल जाती है ।

©Sudhir Sky
  #anmol bandhan
sudhirsky4263

Sudhir Sky

New Creator

#anmol bandhan #Life

162 Views