Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक वक़्त हुआ करता था जब मुझे बारिश पसंद हुआ करती



एक वक़्त हुआ करता था
जब मुझे बारिश पसंद हुआ करती थी
छतरी होते हुए भी मैं बारिश में नहाया करता था
जब मैं स्कूल जाया करता था
अजीब सा नशा था बारिश के मौसम का
मैं सालों साल इंतजार किया करता था
क्या कहूँ उन दिनों की बारिश का
कुछ अलग ही बात थी उन दिनों
बारिश की बूंदों में
भिंग कर एक अजीब सा सुकून मिलता था
अब वो बारिश कहाँ
अब वो बारिश नसीब कहाँ
अब तो बारिश कीचड़ के समान लगती है
बिन बुलाए मेहमान की तरह लगती है

©Author Shivam kumar Mishra
  

एक वक़्त हुआ करता था

जब मुझे बारिश पसंद हुआ करती थी

छतरी होते हुए भी मैं बारिश में नहाया करता था

एक वक़्त हुआ करता था जब मुझे बारिश पसंद हुआ करती थी छतरी होते हुए भी मैं बारिश में नहाया करता था #kavita #कविता #nojotohindi #baarish

306 Views