बेफ़िक्री से समेटकर हर हया तुमसे दिल-ए-रेज़ा किया अयाँ बयाँ, ठुकरादे चाहे अपनाले ए गौहर-ए-हयात मेरा दिल तेरा बन गया। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "अयाँ" "ayaa.n" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है स्पष्ट, साफ़, प्रत्यक्ष, प्रकट एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है clear, evident. अब तक आप अपनी रचनाओं में स्पष्ट शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द अयाँ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- जब मुख़ालिफ़ मिरा राज़-दाँ हो गया राज़-ए-सर-बस्ता सब पर अयाँ हो गया