भारत ने प्रतिभा पलायन का पक्ष सबसे अधिक महत्वपूर्ण है देश की समृद्धि से वह हमारी कुल जनसंख्या के 35% युवा शक्ति है करो ना महामारी के कालखंड में हमने देखा कि केंद्र सरकार ने हजारों छात्रों को विदेश से भयंकर पीड़ा से बचाकर स्वदेश लेकर प्रशासन ने कार्य किया है यह स्वीकार करने में कोई प्रतिवादी नहीं हो सकता जो युवा विदेश में अध्ययन के लिए जाते हैं उनमें से अधिकांश वही स्थाई रूप से बचने के लिए जाते हैं इसके अतिरिक्त वह लाखों उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षित युवा जो विदेश में स्थाई रूप से बस चुके हैं और जिन्हें भारत ही मुख्य इंजीनियर मेडिकल और प्रतिबंध संस्थाओं से ही शिक्षा प्राप्त की है इस प्रतिभा पलायन ने हमारे देश को आर्थिक सामाजिक स्तर पर बहुत प्रतिकूल प्रभाव डाला है हमारे आकृता संसाधन इन युवाओं की उच्च शिक्षा पर निवेश किए गए और विदेश में इसका पूरा लाभ उठाएं ©Ek villain #Women #मृत भाषा से ही रुकेगा प्रतिभा पलायन