Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry मतलबी लोगो की दुनिया में प्यार की कोई

#OpenPoetry मतलबी लोगो की दुनिया में प्यार की कोई औकात नही वो सब हैं 
मेरें पास जिनकी जरूरत नही जिनकी जरूरत है वोही मेरें पास नही 
तुम ही बताऔ कैसे भरोसा कर लू दुनिया वालो का 
कही यें दुनिया ही तो मेरे प्यार कें खिलाफ नही 
औकात भुल कर प्यार करतें हैं लोग दुनिया में फिर कहतें हैं 
मेरें सनम नें मुझकों धोखा दिया अरे तुम पागल हों यार जों दिल लगाया किसी शहजादी सें उसको अपनें दिल को तौडनें का मौका दिया 
तुम प्यार ना करना इस जहा में 
या करना बफा की कोई उम्मीद नही 
दिल तौड जातें हैं यहा लोग अपना बनाकर 
यहा किसी कें पास प्यार वाला सच्चा जमीर नही 
बात बस इतनी सी हैं कि प्यार करना गुनाह हैं अब कोई यें गुनाह ना करनें पायें अगर हों रहा हों तुम्हारें सामनें यें तों रोक लेना कोई बेचारा वेमौत ना मरनें पायें.                                हिमान्शु अग्रवाल #OpenPoetry
#OpenPoetry मतलबी लोगो की दुनिया में प्यार की कोई औकात नही वो सब हैं 
मेरें पास जिनकी जरूरत नही जिनकी जरूरत है वोही मेरें पास नही 
तुम ही बताऔ कैसे भरोसा कर लू दुनिया वालो का 
कही यें दुनिया ही तो मेरे प्यार कें खिलाफ नही 
औकात भुल कर प्यार करतें हैं लोग दुनिया में फिर कहतें हैं 
मेरें सनम नें मुझकों धोखा दिया अरे तुम पागल हों यार जों दिल लगाया किसी शहजादी सें उसको अपनें दिल को तौडनें का मौका दिया 
तुम प्यार ना करना इस जहा में 
या करना बफा की कोई उम्मीद नही 
दिल तौड जातें हैं यहा लोग अपना बनाकर 
यहा किसी कें पास प्यार वाला सच्चा जमीर नही 
बात बस इतनी सी हैं कि प्यार करना गुनाह हैं अब कोई यें गुनाह ना करनें पायें अगर हों रहा हों तुम्हारें सामनें यें तों रोक लेना कोई बेचारा वेमौत ना मरनें पायें.                                हिमान्शु अग्रवाल #OpenPoetry