Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहो,तुम भी, कुछ तो की,सुकून,आये, दिल को ना रहे कशम

कहो,तुम भी, कुछ तो
की,सुकून,आये, दिल को
ना रहे कशमकश में सफर
और,ना गिला हो मंजिल को
हम-तुम है,मुसाफिर 
रंग देते हुए, ख्वाहिश को
ना कश्ती, ना लहर है
चाहतों के साहिल को

हाँ,कहो,तुम भी कुछ तो
की सुकून आये दिल को

©paras Dlonelystar
  #parasd #lovequotes #nojotoLove #कहो #सुकून #दिल #सफर #ख्वाहिश #किनारा