हर बहन का सपना होता है उनके भाई उनसे भी ज्यादा पढ़े अफसर बनें, बड़े अधिकारी, जानी मानी हस्ती बनें, उसके लिए हर बहन अपनी इच्छा सपने कम करती है, अपना जीवन भाइयों को न्योछावर रहता है उनका, क्या भाइयों का सपना रहा उनकी बहनें किसी पर निर्भर नहीं रहे? क्या आप ने बहनों को कहा कि अपने भविष्य के लिए काम कर ये घर के काम तो होते रहेंगे? जा तू पढ़ या आराम कर या खेल,कभी कहा आप ने?नएं जमाने के युवा बनते हो😡
बहनें पढ़े अफसर बनने के लिए लेकिन उनसे व्यवहार काम हम नौकरों जैसे ही चाहते है, जब तक युवा अपनी मां बहन #Shayari#घरेलूहिंसा#MissionMaanyMaang