शे'र- अफ़सुर्दगी सारी मिट जाती है जब फेरती है तू सिर पर हाथ मेरे आसूदगी सारे जहाँ की मिल जाती है तेरी क़ुर्बत में माँ मुझे अफ़सुर्दगी- व्याकुलता आसूदगी- संतुष्टी, तसल्ली क़ुर्बत- नज़दीक, निकट ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "आसूदगी" "aasuudgii" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है संतुष्टि, तसल्ली एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है satisfaction. अब तक आप अपनी रचनाओं में तसल्ली शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द आसूदगी का प्रयोग कर सकते हैं।