Nojoto: Largest Storytelling Platform

#womanequality :- ( महिला समानता ) आजकल देखा जाए त

#womanequality :- ( महिला समानता ) आजकल देखा जाए तो भारत सरकार ने महिलाओं को पुरुषों की तुलना आगे की श्रेणियों में रखा है । अब चाहे पढ़ाई लिखाई हो चाहे खेल कूद या राजनीति महिला अब कहीं भी पीछे नहीं रही। महिलाएं भी दो तरह की हें एक जो अपने घर से बाहर की दुनियां में आकर समाज एवं जन कल्याण के लिए आगे आकर काम करती है। गरीब लड़कियों को सिलाई काढाई और हर वो एक गुण फ्री में सिखाकर उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हें। और एक वो महिला जो घर के अंदर ही रह कर एक अच्छी माँ एक अच्छी पत्नी और ग्रीहनी की भूमिका निभाती हैँ । उन्हें अपने घर में ही रहकर अपने बच्चों को पढ़ाना उनके भविष्य के लिए चिंतित रहना और समय मिला तो पूजा पाठ करना ठाकुर जी को भोग लगाना अच्छा लगता है। 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #womanequality #Nojoto #Short #Story #Trand #Tranding #Viral #Hindi #today #todaypost