Nojoto: Largest Storytelling Platform

महसूस करोगे? वो बिखरे हुए काँच! जो दिखाई ना दे? छ

महसूस करोगे?
वो बिखरे हुए काँच!
जो दिखाई ना दे? 
छू पाओगे?
उन्हें जो तुम्हारे नहीं! 
पर दर्द उनके, आशु तुम्हें दे! 
कुछ कह कर, कुछ बन कर
कुछ झूट, कुछ सच! 
सुन पाओगे? वो चीख! 
कहो हसीं या आज ईदी दें! 
दर्द मर्तबा, तुम और खुदा? 
जो सबूत, शब्द, और गवाह ले! 
हर रोज़ इस आईने में 
कोई मर सा रहा है! 
तुम जा चुके हों
और हम इन्ताह दे!

©Shripnya Pandey
  तुम जा चुके हों!
.
.
.
.
.
.
.
shripnyapandey4406

Shri

Growing Creator

तुम जा चुके हों! . . . . . . . #Hindi #HindiPoem #writers #nojotoapp #hindiurdushayri #originalpoetry #nojotoshorts

1,970 Views