Nojoto: Largest Storytelling Platform

तूने डाली मुझपे नजर मुझे इश्क हो गया तेरे हुस्न का

तूने डाली मुझपे नजर मुझे इश्क हो गया
तेरे हुस्न का हुआ असर मुझे इश्क हो गया

तेरे गालों को चूम के जो में होठों पे आ गया
लगा जैसे आ गया मैं घर मुझे इश्क हो गया

जब झुकाई आंखे जुड़े को खोल के तुमने
फिर जुल्फों से उठी लहर मुझे इश्क हो गया

हो गया मालूम क्यों आशिकी है पागलपन
देखो मैं बन गया शायर मुझे इश्क हो गया

वक्त थम गया "कुलदीप" आसमां को देख कर
दिन में चांद आता नजर मुझे इश्क हो गया

©कुलदीप कुमार
  #DhakeHuye