Nojoto: Largest Storytelling Platform

नए अंकुरित बीज से कपोलें फूटने पर जब छोटे से तने

नए अंकुरित बीज से कपोलें फूटने पर 
जब छोटे से तने से छोटी छोटी शाखाओं से
 छोटी छोटी अनेकों टहनियां निकलती हैं
और उनमें से जब नन्हें सुंदर सुमन उपज
 इस पृथ्वी के वातावरण को
 अपनी अच्छी मधुर सुगंध से महकाने के लिए 
प्रफुलित हो मुस्काते हुए धरती के प्रत्येक क्षेत्र को
 कोमल स्पर्शों से छूने को हमेशा आतुर रहते हैं, 
और इसी में अपने आप को
 समर्पित एवम समाहित कर देते हैं,,,,,

लेकिन 

पृथ्वी की
 सबसे खतरनाक , हानिकारक , जहरीली, बेकार 
मनुष्य जात इन्हें ना तो पनपने देती है
ना उपजने देती है, उपज जाए तो फिर शाखाएं काट डालती है ,
टहनियां तोड़ देती है,
 फूलों को तोड़कर उनकी सुगंध को नष्ट कर गला घोटतें हुए , 
पैरों तले रौंदते हुए, मसलते हुए उनके जीवन को समाप्त कर 
अपनी नीचता का, अज्ञानता का,
 निर्दयता का , प्रमाण देती हैं,,....

©Rakesh frnds4ever
  #Khilna 
नए अंकुरित #बीज  से #कपोलें फूटने पर 
जब छोटे से तने से छोटी छोटी शाखाओं से
 छोटी छोटी अनेकों टहनियां निकलती हैं
और उनमें से जब नन्हें सुंदर #सुमन  उपज
 इस पृथ्वी के वातावरण को
 अपनी अच्छी मधुर #सुगंध  से महकाने के लिए 
प्रफुलित हो मुस्काते हुए धरती के प्रत्येक क्षेत्र को

#Khilna नए अंकुरित #बीज से #कपोलें फूटने पर जब छोटे से तने से छोटी छोटी शाखाओं से छोटी छोटी अनेकों टहनियां निकलती हैं और उनमें से जब नन्हें सुंदर #सुमन उपज इस पृथ्वी के वातावरण को अपनी अच्छी मधुर #सुगंध से महकाने के लिए प्रफुलित हो मुस्काते हुए धरती के प्रत्येक क्षेत्र को #समाज #फूलों #समर्पित #पनपने #rakeshfrnds4ever

207 Views