#Khilna
नए अंकुरित #बीज से #कपोलें फूटने पर
जब छोटे से तने से छोटी छोटी शाखाओं से
छोटी छोटी अनेकों टहनियां निकलती हैं
और उनमें से जब नन्हें सुंदर #सुमन उपज
इस पृथ्वी के वातावरण को
अपनी अच्छी मधुर #सुगंध से महकाने के लिए
प्रफुलित हो मुस्काते हुए धरती के प्रत्येक क्षेत्र को #समाज#फूलों#समर्पित#पनपने#rakeshfrnds4ever