Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन परेशान और दिल रोया है पाया तो कुछ भी नहीं पर हर

मन परेशान और दिल रोया है
पाया तो कुछ भी नहीं पर हर वक्त 
मैने कुछ न कुछ खोया है 
आज विचलित हुआ है मन मेरा 
शक्ल देखकर लोगों ने राय बनाया है 
तुमने जाना नहीं मुझे तो कैसे सोच लिया 
शक्ल अच्छी नहीं मेरी तो खुद से ही छोटा 
आदमी समझ लिया 
मुझे फक्र है छोटा होने मैं भी 
पर बिन पूछे बिन जाने तुमने शक्ल देखकर राय बना लिया 
मैं कौन हूं मैं क्या हूं ये तो मेरा काम बताएगा 
सीरत सीरत बोलकर सूरत को तवज्जो दिया जाएगा 
आखिर ये कैसी दुनिया है कैसे लोग है 
मन परेशान और दिल रोया है 
आज विचलित हुआ है मन मेरा 
शक्ल देखकर लोगों ने राय बनाया है

©NISHA DHURVEY
  #सूरत #सीरत #शक्ल