काली है रात, अब दिन भी हें काले, कानून है काला ये प्रसाशन भी काला, हैं काले लोगों के दिल। तीन रंगों से सजे तिरंगे को लोगों ने कर दिया है काला, बागों-चमन के फूल काले, इस हवा का रुख भी हो गया है काला। छाई है हर तरफ मायूसी, हो गया है हर तरफ भोकल, मातम है घर घर में, आंसूओं का रंग हो गया है काला। कानून है काला, जीवन भी काला, हो गए हैं काले अल्फाज़, जो हक़ के लिए खड़ा है, हो गया है उसका चरित्र भी काला। ना जाने कब रंगीन होगा अपना देश अज़ीम, दिख रहें हैं मुझे लोगों के मुस्तक्बिल भी काले। भुला दो ये काला, मिटा दो ये काला, करदो तिरंगे को फिर से रंगीन। काले की अगर रही भावना मन में, दूर नहीं वो दिन जब काली पड़ जाएगी आने वाली नीव। #Umeed #india #hindumuslimekta #mahatmagandhiji #sanvidhan #nojoto #humnaity #sad #believe