मेरी ज़ियारत तेरा दीदार है सनम। तुमसे मिलने को बेकरार हैं सनम।। हर पल ख़यालों में तुम ही तुम हो। इस दिल को तेरा ही इंतज़ार है सनम।। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ज़ियारत" "ziyaarat" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है दर्शन, दीदार एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है visiting a shrine, pilgrimage. अब तक आप अपनी रचनाओं में दर्शन शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ज़ियारत का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- आई जो रूह-ए-लैला ज़ियारत को क़ैस की दी इश्क़ ने क़नात ब-गर्द-ए-मज़ार बाँध