Nojoto: Largest Storytelling Platform

( बेटी - मां से कहती है ) मैं बेटी हूं कहते है मैं

( बेटी - मां से कहती है )
मैं बेटी हूं
कहते है मैं वंश नही चलती
मैं नाम नही करती
मैं रिश्तों की अहमियत नही समझती
( मां - बेटी से कहती है )
तुम बेटी ही हो जो पीढ़ी को आगे बढ़ती हो
तुम बेटी ही हो जो समाज मे अपना नाम कर खं,जाती हो
रिश्तों की अहमियत को तुमसे अच्छा कौन समझता है
तुम इक घर तो दूर तुम दो घरों की लाज बाखुबी निभा जाती हो


( बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ )

©Himshree verma
  #बेटी #बेटीबचाओ #बेटीपढ़ाओ #प्यार