जिन्दगी , में सब कोई आशा के दीपक जलाए रखते है , खैर जो भी पर , जिन्दगी तो जीते रहते है, बहुतों को तो , लाचारी-बेबसी -मजबूरी मारे -मारे फिरती है, और, बहुतों को तो दर्द-विश्वासघात-छल-व जैसे आज भी सोशन, जीना हराम कर, रहें है, पर , अब क्या किया जाए, या , करना ही जो जरूरी है उसे अब तो, बेहिचक और विश्वास के साथ ही किया जाए, याद रख, जिन्दगी बदलती भी है, और , इसे हम ही बदलते भी है, जरूरत है तो सिर्फ ठान कर , कर्म कर अपनी जीत सुनिश्चित करने की, बस , जुनून और बेसुमार चाहत भी हो, थोङा हद से ज्यादा,...... खुद को कामयाब इंसान बनाने की ।। ©Captain Priyanshu #bateinhakikatzindagiki @dj.dsr.alwar खामोशी और दस्तक Dk D Dolly