Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़्वाब को दफ़न करो "मु'आवजे मिलेंगे" जुल्म को सहन

ख़्वाब को दफ़न करो "मु'आवजे मिलेंगे"
जुल्म को सहन करो "मु'आवजे मिलेंगे"

निकलेंगे  हर  एक  दिन  जिल्लतों  भरी
अपनी आँखें नम करो "मु'आवजे मिलेंगे"

प्यार कहां पलता अब इंसानों के ज़हन में
नफरत को जतन करो "मु'आवजे मिलेंगे"

सत्ता की आड़ में करवाता हैं 'दंगा-ए-वतन'
खुद ही खुदको खतम करो "मु'आवजे मिलेंगे"

©Kishor
  ख़्वाब को दफ़न करो  "मु'आवजे मिलेंगे"
जुल्म को सहन करो   "मु'आवजे मिलेंगे"

निकलेंगे  हर  एक  दिन   जिल्लतों  भरी
अपनी आँखें नम करो "मु'आवजे मिलेंगे"

प्यार कहां पलता अब इंसानों के ज़हन में
नफरत को जतन करो  "मु'आवजे मिलेंगे"
nandkishorjha4625

Nand-Sugandh

New Creator

ख़्वाब को दफ़न करो "मु'आवजे मिलेंगे" जुल्म को सहन करो "मु'आवजे मिलेंगे" निकलेंगे हर एक दिन जिल्लतों भरी अपनी आँखें नम करो "मु'आवजे मिलेंगे" प्यार कहां पलता अब इंसानों के ज़हन में नफरत को जतन करो "मु'आवजे मिलेंगे" #Poetry #lyricist #songwriter #musician #Composer #nandsugandh

92 Views