Nojoto: Largest Storytelling Platform

हालत अपनी तंग है, फूटी कौड़ी ना संग है जिंदगी कित

हालत अपनी तंग है,  फूटी कौड़ी ना संग है  जिंदगी कितने बदलती रंग है,
गमो मे कोई न संग है 
जमाने मे सबको नजर आता पैसो का रंग है
जमाना साथ है , जब पैसो का संग है 

पैसो के बिना मोहाब्बत का दरवाजा बंद है ,
बीवी का भी होता माथा तंग है ,
खाने को रोटी ,दाल का न संग है 
पानी का अब बदल गया रंग है 

गर्मी मे पंखे बिना माथा गरम है 
और चलती नही बेशरम पवन है ,

बिजली का आना हुआ बंद है ,
जब से फूटी कोड़ी का भी ना संग है 
जिंदगी एक शतरंज है 
पैसो के बिना जिंदगी रंज है "हालात अपनी तंग है"
हालत अपनी तंग है,  फूटी कौड़ी ना संग है  जिंदगी कितने बदलती रंग है,
गमो मे कोई न संग है 
जमाने मे सबको नजर आता पैसो का रंग है
जमाना साथ है , जब पैसो का संग है 

पैसो के बिना मोहाब्बत का दरवाजा बंद है ,
बीवी का भी होता माथा तंग है ,
खाने को रोटी ,दाल का न संग है 
पानी का अब बदल गया रंग है 

गर्मी मे पंखे बिना माथा गरम है 
और चलती नही बेशरम पवन है ,

बिजली का आना हुआ बंद है ,
जब से फूटी कोड़ी का भी ना संग है 
जिंदगी एक शतरंज है 
पैसो के बिना जिंदगी रंज है "हालात अपनी तंग है"