Nojoto: Largest Storytelling Platform

आत्मनिर्भर *🤔सोचूंगा , 🧏‍♂️देखूंगा , 💁‍♂️बता

 आत्मनिर्भर

 *🤔सोचूंगा , 🧏‍♂️देखूंगा , 💁‍♂️बताऊंगा*  *👉इस मानसिक द्वंद के कारण लोग महीने से साल और साल से पूरी जिंदगी गमा देते हैं l लेकिन वह कोई निर्णय नहीं ले पाते l* *👉निर्णय महान होता है* *👉अनिर्णय हमेशा मरा हुआ होता है l*  *👉इतिहास गवाह है समय पर सही निर्णय न लेने की आदत के कारण कई महान सपने हमेशा के लिए समाप्त हो गए l जिन्हें वह व्यक्ति सही समय पर लिए गए निर्णय से साकार कर सकता था l*  👉 *इसीलिए सही समय पर एक सही ✌️निर्णय लीजिए l फिर भले ही आपका निर्णय नकारात्मक अर्थात ना करने का ही क्यों न हो ?*  *अपनी मानसिकता बदले बाकी चीजें अपने आप अपने जगह पर आ जाएगी*  *चलिये उतर जाइये कामयाबी की जंग में और हासिल कीजिये अपने हिस्से की कामयाबी।

©Raj Kishor Roy 
  #motivatation #motivatedthoughts #motivatationalquotes #confident