"सोच जो थी तुम्हारी अपने सिद्धांतों को लेकर उसी कारण तुमको अपने क़रीब आने न दिया था" ❇️❇️❇️।।#हिन्दी_काव्य_कोश साप्ताहिक टीम प्रतियोगिता ।।❇️❇️❇️ हिन्दी_काव्य_कोश द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आपकी रचनात्मक शक्ति को बढ़ाना है। टीम कोश आपके रचनात्मक प्रवृत्ति को देखने के उद्देश्य से यह पहल शुरू कर रही है। यह #हिन्दी_काव्य_कोश द्वारा आयोजित पहली टीम प्रतियोगिता है इसलिए आपको थोड़ी समस्या जरूर हो सकती हैं परंतु टीम कोश ने इस प्रतियोगिता के विषय में अत्यन्त सरल नियम बनाये हैं । कृपया इन्हें पूरा सही से पढ़ व समझ लें। 🛡️✍️🛡️ रचना कैसे लिखें:- यह एक टीम प्रतियोगिता है जिसमें दो रचनाकार कोलैब कर रचना पूर्ण करेंगे। 1⃣ इस इमेज पर आप सभी रचनाकार ऊपर दिए गए स्थान पर अपनी दो पंक्तियों की रचना करेंगें तथा नीचे का स्थान रिक्त रखेंगे। 2⃣ दो पंक्तियों की रचना पूर्ण करने के बाद आप सभी कॉमेंट में 🆗 लिखेंगे । ध्यान रहे यहाँ आपको Done नहीं लिखना है। 3⃣आपके द्वारा किये गए कोलैब पर अन्य रचनाकार कोलैब कर रचना पूर्ण करेंगे।