Nojoto: Largest Storytelling Platform

औरों से ज़्यादा तुम, ख़ुद पर किया करो ऐतबार, कितन

औरों से ज़्यादा तुम, ख़ुद पर किया करो  ऐतबार,
कितनी बार कहा, बेकार मत लाया करो विचार।

रखना ही है तो ख़ुद से रखो न सारी उम्मीद तुम,
उदासी में भी तुम ख़ुद से रख लिया करो सहार। 

सुना है न 'बीती ताहि बिसार दे,आगे की सुधि ले' 
तो फिर याद रख ऐसी बातें, न बढ़ाया करो दरार। 

जब हो मन अजीब, तब देखा करो  नज़रे घुमाकर, 
यूँ घुट-घुटकर बेवजह ही मत चढ़ाया करो बुख़ार। 

बोझ भी क्यों बढ़ाना 'धुन', जो मिलती नहीं ख़ुशी, 
फेंक दो उतार के, मगर यूँ मत दबाया करो ग़ुबार।  सहार- Patience 

♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_142 

👉 बीती ताहि बिसार दे, आगे की सुधि ले लोकोक्ति का अर्थ --- पिछली बातों को भुलाकर आगे की चिंता करनी चाहिए। 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)
औरों से ज़्यादा तुम, ख़ुद पर किया करो  ऐतबार,
कितनी बार कहा, बेकार मत लाया करो विचार।

रखना ही है तो ख़ुद से रखो न सारी उम्मीद तुम,
उदासी में भी तुम ख़ुद से रख लिया करो सहार। 

सुना है न 'बीती ताहि बिसार दे,आगे की सुधि ले' 
तो फिर याद रख ऐसी बातें, न बढ़ाया करो दरार। 

जब हो मन अजीब, तब देखा करो  नज़रे घुमाकर, 
यूँ घुट-घुटकर बेवजह ही मत चढ़ाया करो बुख़ार। 

बोझ भी क्यों बढ़ाना 'धुन', जो मिलती नहीं ख़ुशी, 
फेंक दो उतार के, मगर यूँ मत दबाया करो ग़ुबार।  सहार- Patience 

♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_142 

👉 बीती ताहि बिसार दे, आगे की सुधि ले लोकोक्ति का अर्थ --- पिछली बातों को भुलाकर आगे की चिंता करनी चाहिए। 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)