#shaheeddiwas बहुत सारे लोगों को तो यह नहीं पता की शहीद दिवस क्या होता है,किस युग में जा रहे हैं हम और हमारे बच्चे। बच्चे सिर्फ दो दिन जानते हैं साल के 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस क्योंकि यह दोनों दिन पूरा देश स्मरण करता है और सम्मान देता है उन ज्ञात-अज्ञात सभी शहीदों को जिनके कारण हम उपरोक्त दोनों दिवस मना पा रहे हैं तो भाई अगर कोई शहीद नहीं होता तो हम आज भी गुलाम होते अपने ही देश के अंदर।
शहिद दिवस पर विशेष श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सच्चे मन से यही प्रार्थना की हमारा देश मोदीजी के यशस्वी नेतृत्व में खूब आगे बड़े खूब विकास करे महाशक्ति बने विश्व गुरु बने 🙏🇮🇳🙏
#विचार