Nojoto: Largest Storytelling Platform

"शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मर

"शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले 
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशाँ होगा"
🙏आदरांजलि🇮🇳💐पुष्पांजलि💐🇮🇳अर्पित🙏
सिर्फ एक बात की टीस है मन में हमारे वो यह की 
1857 से 1947 तक देश आजाद होने तक जो शहीदी 
हमारे देश ने दी और देश को अंग्रेजो की दासता से
मुक्ति दिलाई वो विश्व में अखंड एकता आज भी
 अखंड है अटूट है सौभाग्यशाली है मगर विडंबना 
यह है की आज के इस स्वार्थी युग में व्यक्ति देश के 
लिए मरना तो दूर अपने सगे संबंधीयों की भी परवाह 
एक हद तक ही कर रहा है तब ईन तीनो शहीदों की 
आत्मा उपर बैठे बैठे अवश्य ही आंसू बहाती होगी 
की किन लोगों के लिए हाय कुर्बानी अपनी दे डाली।

©AwadheshPSRathore_7773
  #shaheeddiwas बहुत सारे लोगों को तो यह नहीं पता की शहीद दिवस क्या होता है,किस युग में जा रहे हैं हम और हमारे बच्चे। बच्चे सिर्फ दो दिन जानते हैं साल के 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस क्योंकि यह दोनों दिन पूरा देश स्मरण करता है और सम्मान देता है उन ज्ञात-अज्ञात सभी शहीदों को जिनके कारण हम उपरोक्त दोनों दिवस मना पा रहे हैं तो भाई अगर कोई शहीद नहीं होता तो हम आज भी गुलाम होते अपने ही देश के अंदर। 
शहिद दिवस पर विशेष श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सच्चे मन से यही प्रार्थना की हमारा देश मोदीजी के यशस्वी नेतृत्व में खूब आगे बड़े खूब विकास करे महाशक्ति बने विश्व गुरु बने 🙏🇮🇳🙏

#shaheeddiwas बहुत सारे लोगों को तो यह नहीं पता की शहीद दिवस क्या होता है,किस युग में जा रहे हैं हम और हमारे बच्चे। बच्चे सिर्फ दो दिन जानते हैं साल के 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस क्योंकि यह दोनों दिन पूरा देश स्मरण करता है और सम्मान देता है उन ज्ञात-अज्ञात सभी शहीदों को जिनके कारण हम उपरोक्त दोनों दिवस मना पा रहे हैं तो भाई अगर कोई शहीद नहीं होता तो हम आज भी गुलाम होते अपने ही देश के अंदर। शहिद दिवस पर विशेष श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सच्चे मन से यही प्रार्थना की हमारा देश मोदीजी के यशस्वी नेतृत्व में खूब आगे बड़े खूब विकास करे महाशक्ति बने विश्व गुरु बने 🙏🇮🇳🙏 #विचार

162 Views