Nojoto: Largest Storytelling Platform

में किस शख्स को अपना कहूँ किस शख्स को पराया जिस को

में किस शख्स को अपना कहूँ किस शख्स को पराया
जिस को भी गले लगाया उसने खुद को मजबूर बताया है

में बेखौफ सा उस  शख्स में बेइन्तहां डुबता ही जा रहा था 
बात जब करीब आने को हुई तो उसने अपने नये यार से मिलवाया हैं 


कभी कभार वो मुझे दैखकर भी थोड़ी मुस्करा दिया करती थी
मैं उसे चाय पर बुलाने वाला ही था फिर मुझे मेरे यार ने समझाया है 

उसकी तो आदत हैं हर किसी से हंस कर मिलने की "गुरू"
तु क्यूं रोता हैं उसने तो अपने यार ही को सीने से लगाया है

 --Beimààn Guru Suthar #jaani #sad #poem #gurusuthar #music #happy #poet #writer #love 

#CityEvening
में किस शख्स को अपना कहूँ किस शख्स को पराया
जिस को भी गले लगाया उसने खुद को मजबूर बताया है

में बेखौफ सा उस  शख्स में बेइन्तहां डुबता ही जा रहा था 
बात जब करीब आने को हुई तो उसने अपने नये यार से मिलवाया हैं 


कभी कभार वो मुझे दैखकर भी थोड़ी मुस्करा दिया करती थी
मैं उसे चाय पर बुलाने वाला ही था फिर मुझे मेरे यार ने समझाया है 

उसकी तो आदत हैं हर किसी से हंस कर मिलने की "गुरू"
तु क्यूं रोता हैं उसने तो अपने यार ही को सीने से लगाया है

 --Beimààn Guru Suthar #jaani #sad #poem #gurusuthar #music #happy #poet #writer #love 

#CityEvening
gurusuthar3999

Guru Suthar

New Creator