Unsplash लोग कहते हैं, जो बीत गया उसे आप भुलाओ। मत रहो किसी की जाने के गम में,हमेशा मुस्कुराओ। लेकिन सच यह है कि, कुछ यादें ऐसी रहती हैं। जिन्हें कभी भुलाया नही जा सकता। चाहे कितना भी करले कोशिश, मुस्कुराया नहीं जा सकता। अगर एक बार किसी से प्रेम हो गया तो, फिर दूसरे से दिल लगाया नहीं जा सकता। ©साधना चौधरी #library