Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुनाफ़िक़ है हर चेहरे के पीछे.. लोभ ईर्ष्या में ग

मुनाफ़िक़ है हर चेहरे के पीछे.. 
लोभ ईर्ष्या में गिरते है बहुत नीचे।

बातों से इनके झलकता नहीं.. 
पीठ पीछे करते धोखाधड़ी। 

वक़्त भी रहता इनसे हैरान-
सफ़र के हर मोड़ पर मिलता ऐसा शैतान!  ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "मुनाफ़िक़" "munaafiq" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है पाखण्डी, ढोंगी, बेवफ़ा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है hypocrite, infidel. अब तक आप अपनी रचनाओं में पाखण्डी शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मुनाफ़िक़ का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

ज़िन्दगी! तुझ सा मुनाफ़िक़ भी कोई क्या होगा
तेरा ही शहकार हूँ और तेरा ही मारा हुआ हूँ
मुनाफ़िक़ है हर चेहरे के पीछे.. 
लोभ ईर्ष्या में गिरते है बहुत नीचे।

बातों से इनके झलकता नहीं.. 
पीठ पीछे करते धोखाधड़ी। 

वक़्त भी रहता इनसे हैरान-
सफ़र के हर मोड़ पर मिलता ऐसा शैतान!  ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "मुनाफ़िक़" "munaafiq" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है पाखण्डी, ढोंगी, बेवफ़ा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है hypocrite, infidel. अब तक आप अपनी रचनाओं में पाखण्डी शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मुनाफ़िक़ का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

ज़िन्दगी! तुझ सा मुनाफ़िक़ भी कोई क्या होगा
तेरा ही शहकार हूँ और तेरा ही मारा हुआ हूँ
nehapathak7952

Neha Pathak

New Creator