Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये दीवारें साँस लेती थीं कभी ये दीवारें नज़दीकियाँ

ये दीवारें साँस लेती थीं कभी
ये दीवारें नज़दीकियाँ बढ़ाती थी कभी
ये दीवारें थी जिसका कोई दायरा न था 
ये दीवारें बोलती थी, सुनती थी,
सुख दुख की सब बातें कर लेती थी, 
ये दीवारें तो थीं पर दूरियों का एहसास न था
तुम कहाँ चली गई हो अम्मा... 
अम्मा तुम थीं तो ये दीवारें भी पुल की तरह थी
पाट देती थी सब दूरियाँ
तब दिखती नहीं थी ये दीवारें 
जोड़ देती थी सब सिराओं को
तुम कहाँ चली गई हो अम्मा.... 
तुम नहीं हो तो बहुत बदरंग,
बेजान हो गयी है ये दीवारें
ये दीवारें, 
जो कभी इस ज़मीं पे पड़ी थी 
तो घर बन गया था
अब घरों से उठ कर
दिलों में खिंच गई हैं ये दीवारें... #अभिशप्त_वरदान #दीवारें
ये दीवारें साँस लेती थीं कभी
ये दीवारें नज़दीकियाँ बढ़ाती थी कभी
ये दीवारें थी जिसका कोई दायरा न था 
ये दीवारें बोलती थी, सुनती थी,
सुख दुख की सब बातें कर लेती थी, 
ये दीवारें तो थीं पर दूरियों का एहसास न था
तुम कहाँ चली गई हो अम्मा... 
अम्मा तुम थीं तो ये दीवारें भी पुल की तरह थी
पाट देती थी सब दूरियाँ
तब दिखती नहीं थी ये दीवारें 
जोड़ देती थी सब सिराओं को
तुम कहाँ चली गई हो अम्मा.... 
तुम नहीं हो तो बहुत बदरंग,
बेजान हो गयी है ये दीवारें
ये दीवारें, 
जो कभी इस ज़मीं पे पड़ी थी 
तो घर बन गया था
अब घरों से उठ कर
दिलों में खिंच गई हैं ये दीवारें... #अभिशप्त_वरदान #दीवारें
gautamanand4109

Gautam_Anand

Bronze Star
New Creator