Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तुम ना दो जवाब अब मैं तुमसे कोई सवाल नहीं कर

White तुम ना दो जवाब अब मैं तुमसे कोई सवाल नहीं करता 
तुम डरना नहीं मुझसे, मैं तो अब कोई बवाल नहीं करता
वक़्त बर्बाद नहीं करता तुम्हारे साथ बीते पलों को याद कर के 
मैं भूल गया वो हर बात, अब उन बताओ पर मलाल नहीं करता
और कभी धोखे से अगर आ जाता जुबान पर नाम तुम्हारा 
तो तुम्हे बेमतलब में याद करने की गलती मैं हर बार नहीं करता
अब मिलने लगा हूँ मैं इस दुनिया में हर उस शख्स से जो तुम्हे नापसंद थे 
अरे अब तुम्हारी वजह से मैं अपने रिश्ते खराब नहीं करता
बेफिजूल है तुमको और इस संसार को अपनी बातें समझाना 
तुम पर अब ऐतबार करने की गलती मैं बार बार नहीं करता।
उत्कर्ष शुक्ला UK

©उत्कर्ष शुक्ल UK #sad_quotes  Ganesha•~•  @Gudiya*****  Anamika...  Ankita Shukla  PRIYANKA GUPTA (gudiya)
White तुम ना दो जवाब अब मैं तुमसे कोई सवाल नहीं करता 
तुम डरना नहीं मुझसे, मैं तो अब कोई बवाल नहीं करता
वक़्त बर्बाद नहीं करता तुम्हारे साथ बीते पलों को याद कर के 
मैं भूल गया वो हर बात, अब उन बताओ पर मलाल नहीं करता
और कभी धोखे से अगर आ जाता जुबान पर नाम तुम्हारा 
तो तुम्हे बेमतलब में याद करने की गलती मैं हर बार नहीं करता
अब मिलने लगा हूँ मैं इस दुनिया में हर उस शख्स से जो तुम्हे नापसंद थे 
अरे अब तुम्हारी वजह से मैं अपने रिश्ते खराब नहीं करता
बेफिजूल है तुमको और इस संसार को अपनी बातें समझाना 
तुम पर अब ऐतबार करने की गलती मैं बार बार नहीं करता।
उत्कर्ष शुक्ला UK

©उत्कर्ष शुक्ल UK #sad_quotes  Ganesha•~•  @Gudiya*****  Anamika...  Ankita Shukla  PRIYANKA GUPTA (gudiya)