Nojoto: Largest Storytelling Platform

बतंगड़ ही बनाना है,तो और कलह कर लो, नही तो फिरआपस

बतंगड़ ही बनाना है,तो और कलह कर लो,
नही तो फिरआपस में*सुलह कर लो//१

उधार की जीस्त में अबतक लुत्फ किसको है मिला, 
तुम हासिले*उरूज़ को हीअंदाजे वजह कर लो//२

अगरचे मन में जो सुलगा रखी है चिंगारी*हसद की,
गर दिल है*सियाह तो,सफेद हर सुबह कर लो//३

अफसोस खुँ के रिश्ते भी हो चुके है*तिजारती,
 के इस तरह से नहीं तो उस तरह से कर लो//४

ये पढ़कर*कत्ल_ओ _गारद की*तहरीरे अख्तर
*हैबत में दम कहां है,जो सरेराह कर लो//६

"शमा"इंसानियत ने ऐसो को*इख्तियार कब दिया है,
के जिसे चाहो,तुम *जिबह कर लो//७
shamawritesBebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #Nojotostreakबतंगड़ ही बनाना है,तो और कलह कर लो,नही तो फिर
आपस में*सुलह कर लो//१
*समझौता

उधार की जीस्त में अबतक लुत्फ किसको है मिला,तुम हासिले*उरूज़ को ही
अंदाजे वजह कर लो२/*ऊंचाई

मन में जो सुलगा रखी है चिंगारी*हसद की,दिल है, गर*सियाह तो,सफेद हर सुबह कर लो//३

#Nojotostreakबतंगड़ ही बनाना है,तो और कलह कर लो,नही तो फिर आपस में*सुलह कर लो//१ *समझौता उधार की जीस्त में अबतक लुत्फ किसको है मिला,तुम हासिले*उरूज़ को ही अंदाजे वजह कर लो२/*ऊंचाई मन में जो सुलगा रखी है चिंगारी*हसद की,दिल है, गर*सियाह तो,सफेद हर सुबह कर लो//३ #Time #Trending #Waqt #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #shamawritesBebaak #NojotoWritingPrompt

3,850 Views