ज्ञान देना है तो किसी अज्ञानी और मूर्ख को देना चाहिए, सूरज को दिया दिखाने का कोई फायदा नहीं होता है। कपड़े पर कीचड़ लग जाए तो पानी से साफ करना चाहिए, कीचड़ से कीचड़ साफ करने का कोई फायदा नहीं होता है। गलती हो जाए तो सुधार समय से स्वयं को ही कर लेना चाहिए, किसी और को जिम्मेदार ठहराने का कोई फायदा नहीं होता है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_119 👉 सूरज को दीया दिखाना मुहावरे का अर्थ — गुणवान को उपदेश देना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।