New year Celebration quotes नया साल नई सच्ची अच्छी सोच रखना! बीते हुए कल को भी जरूर याद रखना! कुछ भी समझ ना आए कभी ज़िंदगी में तो अपने आप पे ईश्वर पे विश्वास रखना! जो भी करना जैसा भी करना तुम बहुत सोच समझकर निर्णय करना! किसी भी कार्य को जल्दीबाजी मे ज़िंदगी मे कहीं भी कभी मत करना! अगर राहें कहीं पे डगमगा जाए कुछ गलत हो जाए तो पश्चाताप करना! तुम अच्छें सच्चे मन से कर्म करना! तुम आहिस्ता आहिस्ता चलते रहना इस जीवन मे पाप पुण्य चक्र काल को देखते रहना और आगे बड़ते रहना! ©abhishek sharma happy New Year 2024 #happynewyear2024 #ghazal #Quote #ghazal #Shayari #Thoughts #Poet