White जग से जो जीता , दिल से वोह हारा हैं तेरी ज़िन्दगी को बस तेरे ख़ुदा का सहारा हैं किस्मत हर किसी से बदलती है हर दिन जो इश्क़ आज मेरा , कल तुम्हारा हैं उम्मीद है तू तेरे अपनों की , हमीद है तू तेरे सपनों की बढ़ता रहे आगे अपनी मंज़िल की ओर आज तेरी राहों ने तुझे तेरे नाम से पुकारा हैं जैसा है तू ज़िन्दगी भर वैसे रहना तेरी हिम्मत से तुझे आज पूरी दुनिया ने स्वीकारा हैं मत छोड़ना अपनी ज़िद को , मत तोड़ना किसी के दिल को एक दिन तेरे नाम से होगा तेरे अपनों का जयकारा हैं कभी मत खुद से हारना , हमेशा अपने हालातों से लड़ना तेरा हुनर तेरी खावहिशों का आखिरी किनारा हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 ©Sethi Ji 🩷🩷 ज़िन्दगी का सहारा 🩷🩷 🩷🩷 ज़िन्दगी का पुकारा 🩷🩷 #good_night #Sethiji #15October #Trending