Nojoto: Largest Storytelling Platform

Nasha, daaru, sutta, tambaku तुने अपनी ज़िन्दगी

Nasha, daaru, sutta, tambaku
 

तुने अपनी ज़िन्दगी की कमायी ।

शुटेबाजी मे उड़ायी ।

तुम्हे तो पता था वो जेहेर हैं मेरे भाई ।



पढ़ लिख कर भि अनपड़ हैं तु ।

पता नहीं क्यू मैने अपनी बहन की शादी तुझसे करायी ।

धुम्रपान ने ऊसके शुहाग पर ग्रहन लगायी ।





ऊसने अपना सारा जीवन तुझ पे लूटायी ।

तुने ऊसकी एक ना मानी ।

सिर्फ लड़ता गया ।



तंबाकु से प्यार था तुझे ।

और दारू से मोहब्बत ।

इश्क ने तुम्हे बरबाद कर दिया ।

और मेरी बेहना को मिली तनहायी ।

सुधर जा तु ।

अपने घर जा तु ।

आज तु सपत ग्रहन कर ।

आगे कभी ना ऐसा करेगा ।

ना करने देगा ।



nasha, daaru, sutta, tambaku
smoking image
 



By Shivam Kumar Mishra

©Author Shivam kumar Mishra
  #nojoto #kavita #Tambaku #smoking #addiction