Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मंदिर हो या मस्जिद चर्च हो या गुरुद्वारा, बन

White मंदिर हो या मस्जिद
चर्च हो या गुरुद्वारा,
बना रहे सबमें भाईचारा।
मानव का ही खेल सारा,
उसी ने किया है बंटवारा।
मिलकर रहें यह है फर्ज हमारा,
बेमौत मारा जाता है 
गरीब बेचारा।
ऊपर वाले ने बड़ी ही नेमत से 
हमें संवारा।
जाति और धर्म में 
पीसकर रह गया मानव बेचारा,
सबका सम्मान करें 
यह है पहला कर्तव्य हमारा।
भारत देश है 
बड़ा ही प्यारा,
बगिया की तरह महके जीवन हमारा।
ईद मुबारक हो आपको 
यह है खुशियों का पैगाम हमारा।।

©Shishpal Chauhan
  #eid_mubarak