Nojoto: Largest Storytelling Platform

साँवरे सलोने तेरे कितने हैं नाम, बोलो राधेश्याम च

साँवरे सलोने तेरे कितने हैं नाम,
 बोलो राधेश्याम चाहे बोलो घनश्याम ।

नाम तेरे सुमिरन से बनजाये सब काम ,
बोलो राधेश्याम चाहे बोलो घनश्याम।

 कान्हा तेरी सूरत निहारूँ सुबह शाम,
 देखू तुझे मन को आजाये आराम।

 रोम रोम मेरा जपता है तेरा ही तेरा नाम,
 तूही मेरा मोहन तूही है मेरा श्याम ।

तुझमें सारे तीरथ तुझी में सारे धाम,
 तुझ में ही समाई ये सृष्टि तमाम ।

माँगूखैर सबकी मैं तुझसे मेरेश्याम,
 हे दया के सागर तुमको मेरा प्रणाम। जय श्री कृष्णा Happy janmastami
साँवरे सलोने तेरे कितने हैं नाम,
 बोलो राधेश्याम चाहे बोलो घनश्याम ।

नाम तेरे सुमिरन से बनजाये सब काम ,
बोलो राधेश्याम चाहे बोलो घनश्याम।

 कान्हा तेरी सूरत निहारूँ सुबह शाम,
 देखू तुझे मन को आजाये आराम।

 रोम रोम मेरा जपता है तेरा ही तेरा नाम,
 तूही मेरा मोहन तूही है मेरा श्याम ।

तुझमें सारे तीरथ तुझी में सारे धाम,
 तुझ में ही समाई ये सृष्टि तमाम ।

माँगूखैर सबकी मैं तुझसे मेरेश्याम,
 हे दया के सागर तुमको मेरा प्रणाम। जय श्री कृष्णा Happy janmastami