Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुमारी लता मंगेशकर लिखना ! शब्दों का चयन हल्का हो

कुमारी लता मंगेशकर लिखना !

शब्दों का चयन हल्का हो गया है,
तुच्छ लगे,वजन हल्का हो गया है।
जिसने भी चयनित किया यह शब्द फिर,
भारी मन, चलन हल्का हो गया है।
अविवाहित,क्ंवारेपन को तुला-आयु -
तौलते,क्यूं फन हल्का हो गया है ।
गीत गाये कई जिसने वजनदार,
वजनी 'स्वर' , 'वरण' हल्का हो गया है।
'सुश्री' कहते,लिखके क्या 'कुमारी' मान,
माने क्या, मनन हल्का हो गया है।
गायिका,स्वर-कोकिला,या कि भारत-रत्न,
ये क्या बस,कथन हल्का हो गया है।
है दिया सम्मान, अच्छा ,उज्र न,पर उम्र,
अवस्था ? , वचन हल्का हो गया है ।

©BANDHETIYA OFFICIAL कुमारी नहीं, सुश्री लिखते ।

#LataMangeshkar
कुमारी लता मंगेशकर लिखना !

शब्दों का चयन हल्का हो गया है,
तुच्छ लगे,वजन हल्का हो गया है।
जिसने भी चयनित किया यह शब्द फिर,
भारी मन, चलन हल्का हो गया है।
अविवाहित,क्ंवारेपन को तुला-आयु -
तौलते,क्यूं फन हल्का हो गया है ।
गीत गाये कई जिसने वजनदार,
वजनी 'स्वर' , 'वरण' हल्का हो गया है।
'सुश्री' कहते,लिखके क्या 'कुमारी' मान,
माने क्या, मनन हल्का हो गया है।
गायिका,स्वर-कोकिला,या कि भारत-रत्न,
ये क्या बस,कथन हल्का हो गया है।
है दिया सम्मान, अच्छा ,उज्र न,पर उम्र,
अवस्था ? , वचन हल्का हो गया है ।

©BANDHETIYA OFFICIAL कुमारी नहीं, सुश्री लिखते ।

#LataMangeshkar