Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस बे-मुरव्वत मय और इक मिरे दरमियाँ मिरे हाथों में

इस बे-मुरव्वत मय और इक मिरे दरमियाँ
मिरे हाथों में मिरा आख़िरीं जाम है साक़ी
पिला दे की ना रहे ख़ूबियां और ख़ामियाँ
कल मैं राख हो जाऊं बस ख़ाक हो बाक़ी

©अदनासा-
  शराब या अन्य किसी भी मादक पदार्थों का उत्पादन, ख़रीद, बेचना, या सेवन करना, समाज,  सेहद और देश के लिए हानिकारक है, केवल यह कहना कि यह ग़लत है इससे अच्छा है उस ग़लत के श्रोत को बंद कर दो।💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳
#हिंदी #शाक़ी #आख़िरी #जाम #राख #ख़ाक #Pinterest #Instagram #Facebook #अदनासा

शराब या अन्य किसी भी मादक पदार्थों का उत्पादन, ख़रीद, बेचना, या सेवन करना, समाज, सेहद और देश के लिए हानिकारक है, केवल यह कहना कि यह ग़लत है इससे अच्छा है उस ग़लत के श्रोत को बंद कर दो।💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳 #हिंदी #शाक़ी #आख़िरी #जाम #राख #ख़ाक #Pinterest #Instagram #Facebook #अदनासा #शायरी

2,376 Views