विश्व के कितने आए कितने गए लेकिन हमारे कोहना भारत के वजूद को मिटा ना पाए ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "कोहना" "kohna" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है प्राचीन, पुराने काल का एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है ancient. अब तक आप अपनी रचनाओं में प्राचीन शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द कोहना का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- तक़दीर भी मजबूर है, तदबीर भी मजबूर इस कोहना अक़ीदे को मिटाने के लिए आ