Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो, ये बात है कुछ वर्ष पुरानी, बेहद दर्द भरी है

सुनो, ये बात है कुछ वर्ष पुरानी,
बेहद दर्द भरी है आज़ादी के दीवानों की कहानी,
लड़ते रहे वो आखिरी दम तक,
लेकिन कभी उन्होंने हार न मानी|

परवाह नहीं थी रोटी की 
और न ही घूंट भर पानी की,
चीर कर अपने हौसलों से है मुश्किल का सीना 
बस बढ़ते गए आज़ादी की मंजिल की ओर,
न हिसाब है, न कीमत है उनके कुर्बानियों की
बस संभल सकें हम आज़ादी को सही सलामत
यही कीमत हो सकती है उनके मेहरबानियों की|

इंसानों के बंधन से बेशक हम आज़ाद हुए,
लेकिन अभी ये अधूरी आज़ादी है,
ग़र आज़ाद कर लिए खुद को हमने ,
अपने स्वं के अंदर के कुसंस्कारों से
सही मायने में वही पूर्ण आज़ादी है|

आज १५ अगस्त के इस पवन अवसर पर
आओ मिलकर जश्न मनाएं,
लेकिन ध्यान रहे महत्व है जो आज़ादी का 
उसको कभी हम भूल न जाएँ……!
#happyindependenceday

©Rishabh #Createdbyme #rishabhpoetry #heart_voice #poetry#shayariquotes #happyindependenceday

#India2021
सुनो, ये बात है कुछ वर्ष पुरानी,
बेहद दर्द भरी है आज़ादी के दीवानों की कहानी,
लड़ते रहे वो आखिरी दम तक,
लेकिन कभी उन्होंने हार न मानी|

परवाह नहीं थी रोटी की 
और न ही घूंट भर पानी की,
चीर कर अपने हौसलों से है मुश्किल का सीना 
बस बढ़ते गए आज़ादी की मंजिल की ओर,
न हिसाब है, न कीमत है उनके कुर्बानियों की
बस संभल सकें हम आज़ादी को सही सलामत
यही कीमत हो सकती है उनके मेहरबानियों की|

इंसानों के बंधन से बेशक हम आज़ाद हुए,
लेकिन अभी ये अधूरी आज़ादी है,
ग़र आज़ाद कर लिए खुद को हमने ,
अपने स्वं के अंदर के कुसंस्कारों से
सही मायने में वही पूर्ण आज़ादी है|

आज १५ अगस्त के इस पवन अवसर पर
आओ मिलकर जश्न मनाएं,
लेकिन ध्यान रहे महत्व है जो आज़ादी का 
उसको कभी हम भूल न जाएँ……!
#happyindependenceday

©Rishabh #Createdbyme #rishabhpoetry #heart_voice #poetry#shayariquotes #happyindependenceday

#India2021
rishabh2758

Rishabh

New Creator