Nojoto: Largest Storytelling Platform

पकड़ कर लाठी चलता आया राम नाम था मुख में समाया सत

पकड़ कर लाठी चलता आया
राम नाम था मुख में समाया 
सत्य अहिंसा परमो धर्म था
आजादी का मार्ग भी बताया
ऐसे परम पूज्य बापूजी पर 
कायर ने जब कहर है ढाया 
 हाथ ना कांपे निर्लज्ज के
कैसा मां ने था दूध पिलाया 
इतना ही था दम्भ जहन में
अंग्रेजो से क्यो नही टकराया
जान ले ली एक निहत्थे की
और हत्यारा नाम माथे मंडवाया
रहे अमर सदा प्यारे राष्ट्रपिता
शहीद दिवस का दिन है आया
है सादर नमन हर बार तुझे
हे राम!शब्द का उदघोष कराया
हे साबरमती के गरीब संत 
तूने भारतवर्ष को आजाद कराया

©'मुराड़या जी' #GandhiJayanti2020
पकड़ कर लाठी चलता आया
राम नाम था मुख में समाया 
सत्य अहिंसा परमो धर्म था
आजादी का मार्ग भी बताया
ऐसे परम पूज्य बापूजी पर 
कायर ने जब कहर है ढाया 
 हाथ ना कांपे निर्लज्ज के
कैसा मां ने था दूध पिलाया 
इतना ही था दम्भ जहन में
अंग्रेजो से क्यो नही टकराया
जान ले ली एक निहत्थे की
और हत्यारा नाम माथे मंडवाया
रहे अमर सदा प्यारे राष्ट्रपिता
शहीद दिवस का दिन है आया
है सादर नमन हर बार तुझे
हे राम!शब्द का उदघोष कराया
हे साबरमती के गरीब संत 
तूने भारतवर्ष को आजाद कराया

©'मुराड़या जी' #GandhiJayanti2020