Nojoto: Largest Storytelling Platform

कम मार्क्स और ज़िन्दगी देवेंद्र धर "देवा" मत डर ऐस

कम मार्क्स और ज़िन्दगी देवेंद्र धर "देवा"

मत डर ऐसे एग्ज़ाम के मार्क्स से , ये एग्जाम आखरी बार नही है
आएंगे ज़िन्दगी में अनेकों कठिनाई , ये रिज़ल्ट पहली बार नही है
माँ-बाप से मिली है ये ज़िन्दगी , ज़रा सोचना उनके बारे भी ऐ दोस्त
मत कर ख़त्म इस ज़िन्दगी को , इसपर तेरा कोई अधिकार नही है

मैट्रिक तो है पहली लड़ाई , लड़ाईयाँ कई  तेरी अभी बाकी है
इण्टर हो गया ट्रेलर फ़िल्म का , पूरी फिल्म तेरी अभी बाकी है
मैट्रिक इण्टर तो है सीढ़ी पहली , लक्ष्य साधना तेरा अभी बाकी है
इसके मार्क्स से घबराओगे तुम ? पूरी ज़िंदगी तेरी अभी बाकी है
फैसला लो तुम ज़िन्दगी का , तु ज़िन्दगी का कोई सरकार नही है
 मत कर ख़त्म इस ज़िन्दगी को , इसपर तेरा कोई अधिकार नही है

मैट्रिक के मार्कशीट की वैल्यू , आज देवा तुम्हे बताएगा
मार्कशीट का काला सच , इसका सच्चा रूप तुम्हे दिखायेगा
अपना मार्कशीट दिखाओगे , भले ही तुम जिस दफ़्तर में
मार्क्स उन्हें दिखेगी नही , डेट ऑफ बर्थ ही उन्हें दिख पाएगा
पूरी ज़िंदगी ये मार्कशीट , डेट ऑफ बर्थ चेक में ही काम आएगा

कम मार्क्स के आने से , जो ज़िन्दगी ख़त्म कर लेता है
असल मे वो तो कायर है , ज़िन्दगी से जो डर जाता है
दोस्त और टीचर कहेंगे क्या , घर में कैसे मुँह दिखा पाएगा
इन चन्द सवालों से परेशान , बेचारा ज़िन्दगी से खेल जाता है
अपने लक्ष्य को छोड़ अधूरा , माँ-बाप को तनहा कर जाता है

फेल हुए तो क्या हुआ , अगले एग्जाम में कल तुम पास हो जाओगे
ज़िन्दगी गई तो क्या , माँ-बाप को वो खुशी के पल लौटा पाओगे?
फिरसे कहता हूँ चोट है ज़िन्दगी का , ईश्वर का कोई वार नही 
मत कर ख़त्म इस ज़िन्दगी को , इसपर तेरा कोई अधिकार नही 
मत कर ख़त्म इस ज़िन्दगी को , इसपर तेरा कोई अधिकार नही  #NojotoQuote कम मार्क्स
कम मार्क्स और ज़िन्दगी देवेंद्र धर "देवा"

मत डर ऐसे एग्ज़ाम के मार्क्स से , ये एग्जाम आखरी बार नही है
आएंगे ज़िन्दगी में अनेकों कठिनाई , ये रिज़ल्ट पहली बार नही है
माँ-बाप से मिली है ये ज़िन्दगी , ज़रा सोचना उनके बारे भी ऐ दोस्त
मत कर ख़त्म इस ज़िन्दगी को , इसपर तेरा कोई अधिकार नही है

मैट्रिक तो है पहली लड़ाई , लड़ाईयाँ कई  तेरी अभी बाकी है
इण्टर हो गया ट्रेलर फ़िल्म का , पूरी फिल्म तेरी अभी बाकी है
मैट्रिक इण्टर तो है सीढ़ी पहली , लक्ष्य साधना तेरा अभी बाकी है
इसके मार्क्स से घबराओगे तुम ? पूरी ज़िंदगी तेरी अभी बाकी है
फैसला लो तुम ज़िन्दगी का , तु ज़िन्दगी का कोई सरकार नही है
 मत कर ख़त्म इस ज़िन्दगी को , इसपर तेरा कोई अधिकार नही है

मैट्रिक के मार्कशीट की वैल्यू , आज देवा तुम्हे बताएगा
मार्कशीट का काला सच , इसका सच्चा रूप तुम्हे दिखायेगा
अपना मार्कशीट दिखाओगे , भले ही तुम जिस दफ़्तर में
मार्क्स उन्हें दिखेगी नही , डेट ऑफ बर्थ ही उन्हें दिख पाएगा
पूरी ज़िंदगी ये मार्कशीट , डेट ऑफ बर्थ चेक में ही काम आएगा

कम मार्क्स के आने से , जो ज़िन्दगी ख़त्म कर लेता है
असल मे वो तो कायर है , ज़िन्दगी से जो डर जाता है
दोस्त और टीचर कहेंगे क्या , घर में कैसे मुँह दिखा पाएगा
इन चन्द सवालों से परेशान , बेचारा ज़िन्दगी से खेल जाता है
अपने लक्ष्य को छोड़ अधूरा , माँ-बाप को तनहा कर जाता है

फेल हुए तो क्या हुआ , अगले एग्जाम में कल तुम पास हो जाओगे
ज़िन्दगी गई तो क्या , माँ-बाप को वो खुशी के पल लौटा पाओगे?
फिरसे कहता हूँ चोट है ज़िन्दगी का , ईश्वर का कोई वार नही 
मत कर ख़त्म इस ज़िन्दगी को , इसपर तेरा कोई अधिकार नही 
मत कर ख़त्म इस ज़िन्दगी को , इसपर तेरा कोई अधिकार नही  #NojotoQuote कम मार्क्स