माँ ने नौ महीने अपनी कोख में रखा है तो पापा ने भी जिमेदारी अपने सर पर रखा है माँ ने दुनिया में लाया है तो पापा ने दुनिया में रहना सिखाया है कैसे लिख दूँ मैं एक के हिस्से में तारिफ़े और एक का जिक्र भी ना करू माना माँ ने हमे जन्म दिया हैं पर पापा ने भी पूरा साथ दिया हैं माँ ने संस्कार दिया है तो पापा ने भी परवरिश का पाठ पढ़ाया है माँ ने घर में रहना सिखाया है तो पापा ने समाज में चलना सिखाया है कैसे कह दूँ मैं माँ ही एक महान है तो पापा भी तो उतने ही हकदार है हमारे लिए तो दोनों ही एक समान है!! ©Lovely Sony® #maapapaloveyou