Nojoto: Largest Storytelling Platform

आप पुरस्कृत हैं या तिरस्कृत हैं इस बात को सिर्फ़

आप पुरस्कृत हैं या तिरस्कृत हैं 
इस बात को सिर्फ़ भगवान जानते हैं
इंसान की व्याख्या अर्ध सत्य है
सत्य की स्वीकार्यता अपमान मानते हैं
आप पुरस्कृत हैं......
प्रारब्ध ही पौरूष का जनक होता है 
इस ब्रम्ह सत्य को कितने पहचानते हैं
सत्य सार गर्भित है मथना सीख लो
बिन मथे पाने की चाहत क्यों ठानते हैं
आप पुरस्कृत हैं......
बिना प्रयास किसी ने कभी पाया है क्या
तो आप स्वप्निल सुख क्यों चाहते हैं
सात्विक कर्म और भाग्य पर विश्वास रखिए
भिक्षा की आदत "सूर्य" क्यों डालते हैं
आप पुरस्कृत हैं.....

©R K Mishra " सूर्य "
  #पुरस्कृत  Rama Goswami Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान' अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर Ashutosh Mishra