Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे आसमां का चांद तू हैं चांदनी हैं दीवानी तेरी

मेरे आसमां का चांद तू हैं
चांदनी हैं दीवानी तेरी 
मगर मेरी मोहब्बत उससे भी मुक़द्दस हैं
रूह हैं मेरे जिस्म की तू
दिल हैं जो इसमें 
इसकी धड़कन तू हैं
तेरी मोहब्बत भी इस रूह की सिद्दत हैं
कि मेरे आसमां का चांद तू हैं
इस दिल की पहली आखिरी मोहब्बत का इकलौता हक़दार तू हैं
तू हैं बस तू हैं मेरी जान तू हैं

©writer....Nishu...
  # mra chand #mri jaan

# mra chand #mri jaan

126 Views