Nojoto: Largest Storytelling Platform

सब्र के नाम पर ईश्वर, अपार कष्टों को भुगवाता है। स

सब्र के नाम पर ईश्वर,
अपार कष्टों को भुगवाता है।
सुना है आर्त पुकार
सुनता है वो।
चहुं दिशा में शोर मचा है
पापों- अत्याचारों का,
लगता है ईश्वर आर्त पुकार
सुन ही नहीं पाता है।

©Deepa Didi Prajapati 
  #सब्र#पाप- अत्याचार

#सब्र#पाप- अत्याचार #कोट्स

126 Views