Nojoto: Largest Storytelling Platform

यमुना के तीर से , कदम्ब के बृक्ष से , बंशी की धुन

यमुना के तीर से , कदम्ब के बृक्ष से , 
बंशी की धुन ने राधा को पुकारा है ! 
ग्वालों के बीच में ढूढ़ती है राधारानी, 
बताओ मेरा कान्हा कहाँ से पुकारा है ! 
ग्वालिनो के संग श्याम करे रंगरेलियां, 
राधा का नाम बृज नारियों में प्यारा है ! 
यमुना के तीर पर , प्रतिदिन राशलीला, 
बृज नारियों के बीच अद्भुद नजारा है ! 
राधे और श्याम की लीला को देखकर, 
हर्षित मेरा मन , राधे - राधे पुकारा है !

©Mastraj Gond राधा मुरलीवाले की लीला
यमुना के तीर से , कदम्ब के बृक्ष से , 
बंशी की धुन ने राधा को पुकारा है ! 
ग्वालों के बीच में ढूढ़ती है राधारानी, 
बताओ मेरा कान्हा कहाँ से पुकारा है ! 
ग्वालिनो के संग श्याम करे रंगरेलियां, 
राधा का नाम बृज नारियों में प्यारा है ! 
यमुना के तीर पर , प्रतिदिन राशलीला, 
बृज नारियों के बीच अद्भुद नजारा है ! 
राधे और श्याम की लीला को देखकर, 
हर्षित मेरा मन , राधे - राधे पुकारा है !

©Mastraj Gond राधा मुरलीवाले की लीला
mastrajgond3477

Mastraj Gond

New Creator