Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या इक टैडी की चाहत में तुम -सारा प्यार भुला दोगे

क्या इक टैडी की चाहत में
तुम -सारा प्यार भुला दोगे 
जो नाम लिखा दिल पर तेरे 
क्या उसको यार मिटा दोगे 
मुझको नहीं लगता है ऐसा 
कि टैडी की कोई जरूरत है 
जिस दिल में अहसास भरे हों 
वहाँ औऱ कोई भी चाहत है 
यह टैडी -वैडी खेल खिलौने
सब इक ओर धरे रह जायेंगे 
जब नैनों में भरकर अमर प्रेम 
हम -दिल से तुमको बुलाएंगे 
जानता हूँ कि बेहद हो जिद्दी 
तुम पल भर में यार ना मानोगे
लेकिन है यह पूर्ण यकीन मुझे 
तुम फिर रार कोई ना ठानोगे 
अजी टेडी वैडी के चक्कर में
केवल बस इक वो ही पड़ते हैं
जिनको भरोसा खुद पे नहीं हैं  
बस केवल वो इन पर टिकते हैं

©ANOOP PANDEY #taddyday