Nojoto: Largest Storytelling Platform

।।वृद्धावस्था की कहानी।। छोटे बच्चों को नींद गहरी

।।वृद्धावस्था की कहानी।।

छोटे बच्चों को नींद गहरी आती है
बड़े होने पर ये अवधि घटती जाती है
किशोरों में ये समस्या कुछ काम तक चलती है
अधेड़ होते होते ये सीमित हो जाती है!!!
वृद्धावस्था है नींद घटने की कहानी
शरीर को साधे शिथिल होती है जवानी
कमजोर शरीर है भविष्य होती डरावनी
चिंताये बढ़ाती है नींद लेने की रूहानी!!
वृद्धावस्था है नींद घटने की कहानी
शरीर को साधे शिथिल होती है जवानी!!!
पोषण कम मिलता है, चिंतन की श्रृंखला गड़बड़ाती है.…...
दबाव अधिक पड़ता है,संपत्ति की याद आती है
सब घटने की व्यवस्था है स्मृति की निशानी
नींद बड़ी बाधक है चिंता की कहानी !!!
वृद्धावस्था है नींद घटने की कहानी 
शरीर को साधे शिथिल होती है जवानी!!!

                      ----पंडित सौमित्र तिवारी वृद्धावस्था की कहानी
।।वृद्धावस्था की कहानी।।

छोटे बच्चों को नींद गहरी आती है
बड़े होने पर ये अवधि घटती जाती है
किशोरों में ये समस्या कुछ काम तक चलती है
अधेड़ होते होते ये सीमित हो जाती है!!!
वृद्धावस्था है नींद घटने की कहानी
शरीर को साधे शिथिल होती है जवानी
कमजोर शरीर है भविष्य होती डरावनी
चिंताये बढ़ाती है नींद लेने की रूहानी!!
वृद्धावस्था है नींद घटने की कहानी
शरीर को साधे शिथिल होती है जवानी!!!
पोषण कम मिलता है, चिंतन की श्रृंखला गड़बड़ाती है.…...
दबाव अधिक पड़ता है,संपत्ति की याद आती है
सब घटने की व्यवस्था है स्मृति की निशानी
नींद बड़ी बाधक है चिंता की कहानी !!!
वृद्धावस्था है नींद घटने की कहानी 
शरीर को साधे शिथिल होती है जवानी!!!

                      ----पंडित सौमित्र तिवारी वृद्धावस्था की कहानी